BJP: मदरसा विवाद पर बोले दानिश अंसारी, कहा- मदरसों पर नहीं चलेगा बुल्डोज़र
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गैर सरकारी मदरसों के सर्वे को लेकर जारी विवाद बढ़ता ही जा रहा हैं. वहीं इस मामले को लेकर शुक्रवार को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि, ये सर्वे केवल जानकारी जुटाने के उद्देश्य से कराया जा रहा है. हम मदरसों की जांच नहीं कर रहे हैं. हम सिर्फ़ जानकारी जुटा रहे हैं. हम भरोसा दिला रहे हैं कि, किसी भी मदरसों पर बुल्डोज़र नहीं चलेगा.
दानिश अंसारी (Danish Ansari) ने कहा कि, हम मदरसों की अच्छाई के लिए सर्वे करा रहे हैं. हमारा उद्देश्य मदरसों को आधुनिक बनाना है, और हम वही करने की कोशिश कर रहे हैं. विपक्षी पार्टी के लोग भ्रम पैदा कर रहे हैं, हमारा इरादा मदरसों को बुरा नाम देना नहीं है. मैं फिर कहता हूं कि, हम बाद में किसी मदरसे पर बुल्डोज़र नहीं चलायेंगे. वहीं फ़ंडिग का सवाल तो इनकम का माध्यम जानने के लिए कर रहे हैं, हमें भी पता चल सके कि, शिक्षकों को सैलेरी देने के पैसे हैं या नहीं.
आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने बीते बुधवार को राज्य में गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे करने का फ़ैसला किया हैं, ताकि शिक्षकों की संख्या, पाठ्यक्रम और वहां उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानकारी जुटा सके. वहीं अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि, मदरसों में छात्रों को सभी जरुरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में राज्य सरकार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की आवश्यकता के अनुसार सर्वेक्षण करेगी.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News